अडानी के महाघोटाले के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन


वाराणसी: भारत माता मंदिर के मुख्य द्वारा पर अदानी द्वारा महाघोटाला के खिलाफ , घोटाले पर मोदी सरकार की चुप्पी व JPC गठन के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार की नीति ‘ मुनाफे का निजीकरण और घाटे का राष्ट्रीयकरण’ करना है। अडानी के महाघोटाले पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी, जांच न करना स्पष्ट करता है कि अपने मित्र को बचाने के लिए संसद की मर्यादा तक तोड़ सकते हैं।
जनता ने अपने खून पसीने की कमाई को LIC और SBI, PNB बैंको में जमा पैसा, अडानी का महा घोटाला उजागर होने के बाद से अब तक 50हजार करोड़ डूब चुका है।
वक्ता द्वारा कहा कि ‘मोदी अदानी भाई भाई मिलकर खाए मलाई ‘ । BJP लगातार सदन में हल्ला मचा रही है, ताकि विपक्ष का कोई भी सांसद अडानी महाघोटाले पर सवाल न उठा सकें।
सभा में कहा गया कि मोदी सरकार में राफेल घोटाला, नोटबंदी, प्रधानमंत्री केयर फंड जैसे अब अडानी के महाघोटाला की जांच न करा कर CBI, ED जैसी जांच एजेंसियों से विपक्ष के लोगों को डराने की कोशिश हो रही है। जो भारतीय लोकतंत्र में सबसे शर्मिंदगी वाली बात है।
छात्र – युवा अब तक के सबसे भयंकर बेरोजगारी से त्रस्त हैं। सरकारी नौकरियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं। पर्चा लीक, धांधली, पदों की कटौतियां व समय पर नियुक्ति न देना आदि समस्याएं छात्र युवा के जीवन-मरण का सवाल बन चुकी हैं। अग्निपथ जैसी योजना लाकर युवाओं के सपनों को ही नहीं रौदा गया बल्कि देश की सुरक्षा को भी ठेका पर कर दिया गया। पक्की नौकरी देने वाले सार्वजनिक क्षेत्र व उपक्रमों का ‘मोडानीकरण’ कर दिया गया है।

हमारी निम्न मांग है
: अडानी के महाघोटाले प्रकरण में संयुक्त संसदीय कमेटी का गठन हो व जांच एजेंसियां द्वारा अडानी की जांच कराई जाए।
: देश की सरकारी संपत्तियों को बेचकर अडानी को फायदा पहुंचना बंद हो
: संवैधानिक संस्थाओं की शुचिता बरकरार रखी जाए।
: संसद में विपक्ष की आवाज को महत्व दिया जाए और गतिरोध हटाकर संवाद प्रक्रिया बहाल की जाए।

‘ मोदी अदानी हाय-हाय’ , अडानी की जांच कराओ, आदि नारे के साथ सभा का समापन किया गया और आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष संदीप पाल,प्रदेश उपाध्यक्ष वलय दत्त बाजपेयी,प्रफुल्ल पांडेय,शिवम चौबे,,मानस सिंह,मानिक यादव,गौरव पटेल GK, रविकांत शर्मा,अजय पाल, लकी पाल,अंगद पटेल,सुमित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *