मामला चौरी इलाके के कंधिया फाटक के पास का है. यहां तेज हवा के साथ हुई बारिश में आकाश से मछलियां गिरी हैं.
बारिश के मौसम में पानी और ओले बरसना आम बात है. आपने बारिश के साथ ओले गिरते हुए भी देखे होंगे. ऐसे में अगर आपसे कोई कहे कि आसमान से बारिश के साथ मछलियां गिरी हैं, तो शायद यकीन करना मुश्किल हो, लेकिन यह सच है. यूपी के भदोही में ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जहां बारिश के साथ आसमान से मछलियां गिरी हैं, जिसे देखकर लोग अचंभित रह गए. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी है.