यूपी विधानसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी को लेकर नया निर्देश जारी किया है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अगर पति-पत्नी दोनों लोग सरकारी नौकरी में हैं तो एक की ही चुनाव ड्यूटी लगाई जाएगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ चंद्रशेखर ने यूपी के सभी DM को इस संदर्भ में निर्देश जारी किया।
बता दें कि चुनाव में सरकारी नौकरी करने वालों की ड्यूटी लगाई जाती है। पति और पत्नी दोनों की चुनाव में ड्यूटी लगाई जाने पर उन्हें काफी परेशानी होती है। चुनावी ड्यूटी के चलते ये लोग परिवार की जिम्मेदारी भी ठीक से नहीं निभा पाते थे। ऐसे में राहत देते हुए एक की ड्यूटी न लगाने का निर्णय लिया गया है।