वाराणसी। नवापुरा औसनगंज स्थित अखिलभारतीय ज्योति सेवा संस्थान दुर्गा पूजा समिति की ओर से जय जय कार के बीच नवमी पर्व पर विशेष पूजन अर्चन कर माँ दुर्गा की भव्य आरती उतार कर भण्डारे का आयोजन कर नव कन्याओ को भोजन कराया गया। कन्याओ का श्रृंगार करा कर उनका पूजन कर माता रानी से देश प्रदेश के खुशहाली की प्रार्थना की गई इस अवसर पर आकाश अग्रहरी ,ईशांत श्रीवास्तव ,नितिन यादव सहित बड़ी संख्या में संस्था के लोग उपस्थित थे।