कानपुर 13 अक्टूबर :: विजय यात्रा से चुनावी शंखनाद करने के लिए अखिलेश यादव मंगलवार को कानपुर पहुंचे। कानपुर के जाजमऊ चुंगी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्वागत के लिए मंगलवार सुबह से ही सपाइयों ने डेरा डाल दिया। वह हाथों में अखिलेश की तस्वीर, गुब्बारे और ढोल लेकर पहुंचे। यहां समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा के लिए एक बस पहले से तैयार की गई। जिसके बाद कार्यकर्ता अखिलेश यादव से मिलने को आगे आने का प्रयास करते रहे। उन्हें पीछे करने में आपस में नोकझोंक, धक्का मुक्की हो गई। जाजमऊ के चुंगी पर भारी संख्या में सपाई मौजूद हैं। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल भी है। जो भीड़ को सड़क से किनारे करने के साथ यातायात को सुचारू ढंग से चलाने का प्रयास कर रहा है।
इसके अलावा पार्टी से विधायक इरफान सोलंकी, विधायक अमिताभ वाजपेयी आदि नेता मौजूद रहे। सपा मुखिया अखिलेश यादव की विजय यात्रा जाजमऊ से शुरू होकर चार जिलों में घूमते हुए कानपुर देहात में समाप्त होगी। दो दिन में यात्रा करीब 190 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन और हमीरपुर में रहेगी।