अखिलेश का तंज – कहा भाजपा में जो जितना बड़ा नेता है वो उतना बड़ा झूठ बोलता है

अलीगढ़| समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अलीगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वाले प्रचार और झांसा देने में बहुत आगे हैं, भाजपा में जो जितना बड़ा नेता है वो उतना बड़ा झूठ बोलता है। अगर छोटा नेता है तो वो छोटा झूठ बोलेगा और अगर बड़ा नेता है तो वो बड़ा झूठ बोलेगा।

अखिलेश ने अलीगढ़ में बोलते हुए कहा कि दिल्ली में नई लोकसभा बना रहे हैं। बीजेपी सरकार में आ गई तो हो सकता है कि ये लोग संविधान ही बदल दें। इंडिया गेट में अमर जवान ज्योति को बदल दिया, ये हर चीज बदलना चाहते हैं। लेकिन इस बार यूपी की जनता बाबा मुख्यमंत्री को बदलना चाहती है। कहा कि लोगों के गुस्से को देखते हुए गठबंधन (सपा-आरएलडी) को 400 सीटें मिलने जा रही हैं। शेष 3 सीटें विपक्ष को मिलेंगी।

इस दौरान अखिलेश ने कहा कि रालोद और सपा मिलकर एकरंगी लोगों को हटाने का काम करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा आरएलडी गठबंधन सरकार में पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। हमने कई बार कर्मचारी संगठनों से बात की है, उनकी समस्याओं को जाना है। हम सरकार में इस काम को हर हाल में करेंगे। आरक्षण के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि आप हमें दिल्ली पहुंचा दीजिए। हम तो पहले दिन से कह रहे हैं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए।

अखिलेश ने कहा कि वह लोग गर्मी निकालना चाहते हैं। सपा सरकार आएगी तो नौकरी निकलेंगी। उन्होंने कहा कि नेता साथ आएं ना आएं विचारधाराएं एक हुई है। यह चुनाव संविधान बचाने का है। इस बार का चुनाव भाईचारा बनाम भारतीय जनता पार्टी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *