वाराणसी: भूटान में 18 और 19 को अंतराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में काशी के चार खिलाड़ियों ने काता और कुमीते स्पर्धा पदक जीते । फाइनल मुकाबले में मोनिका गौतम ने ईरान को ,अपर्णा सिंह ने मलेशिया को ,विशाल पटेल ने नेपाल और शीतल गौतम ने भूटान के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक जीता।प्रतियोगिता में यू पी की ओर से खिलाड़ियों का चयन हुआ था । साउथ एशियन फेडरेशन ऑल स्पोर्ट्स भूटान संघ की ओर से भूटान में पांचवे बार अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता हुआ था। जिसमे भारत समेत भूटान , श्रीलंका ,मलेशिया , बांग्लादेश , ईरान देश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। टीम कोच शिहान विकास सोनकर| इंडिया चेयरमैन शरद वर्मा की देख रेख में सफल रहा|