अंतरार्ष्ट्रीय बालिका दिवस और आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस और षष्ठी *नवरात्र* के दिन आरम्भ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी द्वारा संचालित *मिशन शक्तिसेना अभियान*  *महिला कल्याण विभाग वाराणसी* , *वेस इंडिया*, *ओरिजेंस* एव *रोटरी क्लब वाराणसी उदय* के संयुक्त तत्वावधान में जी माउंट लिट्रा स्कूल, खुशीपुर बाईपास की बालिकाओं को  आत्मरक्षा का प्रशिक्षण  प्रदान किया गया । जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता सुनिश्चित की और प्रशिक्षक द्वय सेंसेई अजीत श्रीवास्तव और सेंसेई अखिलेश रावत द्वारा आत्मरक्षार्थ बताई गयी बारीकियों को बड़े ही ध्यानपूर्वक समझा । उल्लेखनिय है कि उपरोक्त संस्थाओं द्वारा नौ दिवसीय यह आत्मरक्षा प्रशिक्षण विभिन्न विद्यालयों में नवरात्र के प्रथम दिन से ही चलाया जा रहा है और अब तक कुल 5 विद्यालयों के लगभग दस हज़ार बालिकाओं को आत्मरक्षा के बेसिक गुर सिखाए जा चुके हैं । इसी क्रम में आज अंतरष्ट्रीय बालिका दिवस पर ज़ी स्कूल, खुशीपुर में  भी कार्यक्रम आयोजित था । कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती निरुपमा सिंह ने कहा कि वर्तमान समय मे आत्मरक्षा का ज्ञान सभी को होना चाहिए । ताकि  नारी को सबला नारी बनाया जा सके। उन्होंने महिला कल्याण से जुड़े विभिन्न सरकारी योजनाओं को भी विस्तार से बताया। आज आयोजित इस कार्यक्रम हेतु उन्होंने समस्त अयोजक संस्थाओं और विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित कीं ।
आज कुल 175 कन्याओं को प्रशिक्षित किया गया । विद्यालय के प्रागण में आयोजित इस कार्यक्रम शुभारंभ प्रत्येक दिवस की तरह आज भी  9 कन्याओं की पूजा व अर्चना से किया गया। कार्यक्रम को श्रीमती रेखा श्रीवास्तव ,श्रीमती  प्रियंका राय, जिला समन्वयक ,महिला शक्ति केंद्र   श्री अमित विश्नोई, डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव, संस्था की सजग प्रहरी श्रीमती मीनू ग्रोवर , नेहा दूबे, ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।
सभी उपस्थितजनों को *वेस इंडिया* एवं *रिसायक्लो पावर* के ओर से डॉ राजेश कु श्रीवास्तव द्वारा प्लास्टिक उपयोग नहीं करने के प्रति जागरूक किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।   आरम्भ में अतिथियों का स्वागत श्री अमित विश्नोई द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की सी0ई0ओ0 श्रीमती धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अंजना देवा जी ने दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *